मोबाइल टावर गार्ड सह केयर टेकरों की बैठक, कहा

फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघर बंपास टाउन मुहल्ले में गुरुवार को मोबाइल टावर गार्ड सह केयर टेकरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विजय लाल नरौने ने की. बैठक में गार्डों को बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाने की चर्चा की गयी. उन्हें काम पर रखने वाली कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:04 PM

फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघर बंपास टाउन मुहल्ले में गुरुवार को मोबाइल टावर गार्ड सह केयर टेकरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विजय लाल नरौने ने की. बैठक में गार्डों को बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाने की चर्चा की गयी. उन्हें काम पर रखने वाली कंपनी (पेस पावर सिस्टम प्रा.लि.) ने बीते तीन माह से वेतन नहीं दिया है. आरोप लगाया कि जब भी कर्मचारियों द्वारा वेतन की मांग की जाती है, तो कंपनी के अधिकारी उन्हें कानून के फंदे में फंसाने की धमकी देते हैं. इस बात की सूचना जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी को दे दी गयी है. बतातें चलें कि सभी गार्ड पिछले छह साल से उक्त टावरों में काम कर रहे हैं. कंपनी की ओर से कर्मियों के वेतन से पीएफ भी काटा जाता है. ऐसे में कर्मियों ने यह निर्णय लिया है कि अगर टावर सुरक्षा की जिम्मेवारी लेने वाली कंपनियों ने 30 दिसंबर तक वेतन नहीं दिया तो सभी गार्ड मिल कर सामूहिक रूप से 31 दिसंबर व एक जनवरी को दो दिनों के लिए देवघर कलस्टर का नेटवर्क पूरी तरह से बाधित कर देंगे. इसकी पूर्ण जिम्मेवारी पेस पावर सिस्टम प्रालि की होगी. बैठक में उदय कुमार सिंह, दीनबंधु चौधरी, राजीव कांत, पवन पांडेय, पकंज सिंह, दिग्विजय राणा, कुलदीप दास, राधेश्याम वर्मा, रमेश राय, प्रमोद यादव, सुबोध बरनवाल, जागेश्वर पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version