– पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामलादेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिसिंग पूरी तरह फेल साबित हो रही है. अपराधी पुलिस को बेखौफ चुनौती दे रहे हैं. बुधवार को जयुपर रोड में 2.95 हजार की लूट के बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी अपराधियों ने एक बीमाकर्मी से पांच हजार रुपये लूट लिये. यह घटना सरैयाहाट सीमा के समीप बुढ़वाकुरा-धोबरी गांव के पास हुई है. बिहार के असरगंज निवासी बीमाकर्मी मनोज पासवान गुरुवार को अपनी बाइक से बीमा का रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे तभी सुबह 10:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मनोज को रोका व पिस्तौल दिखाकर रुपये से भरा बैग छिन लिया. इसके बाद अपराधी भाग निकले. घटना के बाद मनोज मोहनपुर थाना पहुंचे, लेकिन दिनभर उहापोह के बाद पुलिस ने घटनास्थल के दायरे को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दी. मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार घटनास्थल सरैयाहाट थाना क्षेत्र पड़ता है. इसके बाद पीडि़त देर शाम सरैयाहाट थाना पहुंचे. सरैयाहाट पुलिस ने भी घटनास्थल मोहनपुर थाना क्षेत्र पड़ने की बात कहकर केस दर्ज नहीं किया. लगातार घटना के बाद भी पुलिस के इस रवैये से लोगों में आक्रोश है.
मोहनपुर में फिर पांच हजार की लूट !
– पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामलादेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिसिंग पूरी तरह फेल साबित हो रही है. अपराधी पुलिस को बेखौफ चुनौती दे रहे हैं. बुधवार को जयुपर रोड में 2.95 हजार की लूट के बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी अपराधियों ने एक बीमाकर्मी से पांच हजार रुपये लूट लिये. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement