कोचिंग क्लासेस में मना क्रिसमस डे
फोटो है संजीत जी के पास. देवघर. कुष्ठ आश्रम रोड स्थित कोचिंग क्लासेस के सभा छात्र-छात्राओं ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया. इस दौरान छात्रों ने केक काटे व खूब मस्ती की. छात्र आयुष कुमार, कोमल, शिवम, क्रिश व साक्क्षी ने सांता क्लॉज बन कर लोगों को […]
फोटो है संजीत जी के पास. देवघर. कुष्ठ आश्रम रोड स्थित कोचिंग क्लासेस के सभा छात्र-छात्राओं ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया. इस दौरान छात्रों ने केक काटे व खूब मस्ती की. छात्र आयुष कुमार, कोमल, शिवम, क्रिश व साक्क्षी ने सांता क्लॉज बन कर लोगों को उपहार बांटे व अपनी उपस्थिति से लोगों का मन मोह लिया. अंत में कोटिंग की शिक्षिका ने छात्रों को क्रिसमस डे मनाये जाने की के कारणों की जानकारी दी. साथ ही आपस में प्रेम भाव से रहने की सीख दी.