ऑल इंडिया लोकमान्य तिलक आर्ट एग्जीविशन में देवघर के सुशांत का चयन

देवघर: शिक्षा सभा चौक के समीप तारिणी ठाकुर लेन निवासी सुशांत वत्स का चयन 28वें ऑल इंडिया लोकमान्य तिलक आर्ट एग्जीविशन 2014-2015 में हुआ है. यह एग्जीविशन जनवरी के अंतिम सप्ताह में महाराष्ट्र के पुणो में आयोजित होगा. चयन प्रक्रिया के पूर्व सुशांत ने अपने द्वारा पैंसिल से पेपर पर तैयार ‘माई बुजो’ टाइटल आर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:28 AM

देवघर: शिक्षा सभा चौक के समीप तारिणी ठाकुर लेन निवासी सुशांत वत्स का चयन 28वें ऑल इंडिया लोकमान्य तिलक आर्ट एग्जीविशन 2014-2015 में हुआ है.

यह एग्जीविशन जनवरी के अंतिम सप्ताह में महाराष्ट्र के पुणो में आयोजित होगा. चयन प्रक्रिया के पूर्व सुशांत ने अपने द्वारा पैंसिल से पेपर पर तैयार ‘माई बुजो’ टाइटल आर्ट भेजा था. इसी आर्ट के आधार पर उक्त एग्जीविशन के लिये सुशांत का चयन हुआ. फिलहाल सुशांत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, छत्तीसगढ़ में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट कोर्स में अध्ययनरत हैं.

उनकी प्राथमिक से स्नातक की शिक्षा देवघर में ही हुई है. 10वीं की परीक्षा आरमित्र प्लस-2 स्कूल से पास की है. वहीं इंटर व स्नातक की परीक्षा देवघर कॉलेज से उत्तीर्ण हैं. उनके पिता पंडित मुकुंद नारायण पुरोहितवार हैं, जो ज्योतिष कार्य करते हैं. ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित आर्ट एग्जीविशन में सुशांत के चयन होने से उनके करीबी, संबंधियों व मित्रों समेत आसपास के लोगों में हर्ष है.

Next Article

Exit mobile version