दुरुस्त करेंगे श्रवणी मेले की आधारभूत संरचना : नारायण

देवघर: देवघर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नारायण दास ने कहा कि क्षेत्र में तो अनगिनत समस्याएं हैं. लेकिन प्राथमिकता के तौर पर वे तीन-चार काम करना चाहेंगे. जिसमें पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास शामिल हैं. देवघर का बाबा बैद्यनाथ मंदिर भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:28 AM

देवघर: देवघर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नारायण दास ने कहा कि क्षेत्र में तो अनगिनत समस्याएं हैं. लेकिन प्राथमिकता के तौर पर वे तीन-चार काम करना चाहेंगे. जिसमें पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास शामिल हैं.

देवघर का बाबा बैद्यनाथ मंदिर भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. सालों भर यहां लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है. लेकिन आधारभूत संरचना का अभाव है. खासकर श्रवणी मेले में श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. इसलिए वे श्रद्धालु हित में आधारभूत संरचना दुरुस्त करेंगे. मेला प्राधिकार के गठन की पहल करेंगे ताकि श्रवणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधा मिले.

देवघर विधानसभा अंतर्गत पेयजल व सिंचाई की सुविधा पर विशेष ध्यान देंगे. पुनासी जलाशय योजना का काम तेजी से हो, जल्द इसका लाभ किसानों को मिले, साथ ही विस्थापितों की समस्या के समाधान की दिशा में पहल करेंगे.

शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार करने पर विशेष ध्यान देंगे, खास कर गांवों की शिक्षा को दुरुस्त करेंगे.

स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करवायेंगे. ग्रामीण इलाकों में सही तरीके से स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ लोगों को मिले. इस पर ठोस पहल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version