निगम ने मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा
देवघर: श्रावणी मेला को लेकर मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं जमादार के साथ नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने बैठक की. बैठक में मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है. इसमें बाबा मंदिर, शयनशाला, हिंदी विद्यापीठ, नगर निगम कार्यालय एवं नगर पुस्तकालय है. मेला क्षेत्र में खराब वेपर लाइट या बल्ब को अविलंब […]
देवघर: श्रावणी मेला को लेकर मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं जमादार के साथ नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने बैठक की. बैठक में मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है. इसमें बाबा मंदिर, शयनशाला, हिंदी विद्यापीठ, नगर निगम कार्यालय एवं नगर पुस्तकालय है. मेला क्षेत्र में खराब वेपर लाइट या बल्ब को अविलंब बदलने का निर्देश दिया गया है. वहीं मेला क्षेत्र में 30 फीसदी चापाकल खराब है.
उसे तीन से चार दिन में ठीक कराने का निर्देश दिया गया है और साफ-सफाई के लिए 24 घंटे 700 सफाई कर्मचारी लगे रहेंगे. उन्हें निगम की ओर से पहचान पत्र भी निर्गत किया जायेगा. दिन-रात निगम की ओर से 12 ट्रैक्टर एवं चार ऑटो एवं कंटेनर प्लेसर सफाई के कार्य में लगे रहेंगे. इस दौरान नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने मेला क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं होने का आश्वासन दिया है.
इसके लिए पांच से ज्यादा ट्रैक्टर पानी लाने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है. श्री लकड़ा ने वार्ड पार्षदों एवं कर्मचारियों से कहा है कि आपस में समन्वय बना कर मेला को सफल बनाने में सहयोग करें. मौके पर नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा, निगम के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र रजक, पार्षद शशि कांत साह, हनुमान प्रसाद केसरी, अनूप बरनवाल, शैलजा देवी, शुभ लक्ष्मी देवी, सचिन मिश्र एवं निगम कर्मचारी में चंदन चक्रवर्ती, मनोज यादव, सोना मणि मिश्र एवं वार्ड जमादार उपस्थित थे.