नाबालिग से छेड़खानी
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव में मंगलवार शाम 16 वर्षीय नाबालिग से दो युवकों ने छेड़खानी की. इस मामले में पीड़िता के बयान पर मोहनपुर थाने में घाघरा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र देवेंद्र यादव व परमेश्वर यादव के पुत्र राजेश यादव पर छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने घटना में […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव में मंगलवार शाम 16 वर्षीय नाबालिग से दो युवकों ने छेड़खानी की.
इस मामले में पीड़िता के बयान पर मोहनपुर थाने में घाघरा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र देवेंद्र यादव व परमेश्वर यादव के पुत्र राजेश यादव पर छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गये बाइक को जब्त कर लिया है.
पीड़िता के अनुसार मयूरनाच गांव में सड़क के किनारे वह रस्सी बना रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार दोनों युवक पहुंचा व छेड़खानी शुरू कर दी. युवकों ने पीड़िता को अपने साथ जाने के लिए भी कहा, इतने में पीड़िता चिल्लायी व आसपास के लोग दौड़े. ग्रामीणों युवकों को पकड़ लिया व पुलिस को खबर कर दी. देर शाम मोहनपुर थाने के एसआइ केपी राम पहुंचे व युवकों को गिरफ्तार जेल भेज दिया.