टिकट मांगने पर युवक ने किया हंगामा
जामताड़ा. चित्तरंजन स्टेशन पर एक यात्री से टिकट मांगने पर हंगामा मचाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक पटना से एक युवक पटना एर्नाकुलम ट्रेन से चित्तरंजन स्टेशन पर उतरा. गेट पार करने के दरमियान जब टीटीइ ने टिकट की मांग की तो उसने एक्सप्रेस का टिकट दिखाया. जब टीटीइ ने एक्सप्रेस […]
जामताड़ा. चित्तरंजन स्टेशन पर एक यात्री से टिकट मांगने पर हंगामा मचाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक पटना से एक युवक पटना एर्नाकुलम ट्रेन से चित्तरंजन स्टेशन पर उतरा. गेट पार करने के दरमियान जब टीटीइ ने टिकट की मांग की तो उसने एक्सप्रेस का टिकट दिखाया. जब टीटीइ ने एक्सप्रेस की टिकट पर सुपर फास्ट में सफर करने की बात बताते हुए फाइन की मांग की तो युवक ने हंगामा खड़ा दिया. बातचीत को नोक-झोंक से आगे बढ़ते देख युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. जहां 265 रुपये फाइन देने के बाद युवक को छोड़ा गया. सूत्रों की माने तो युवक के पिता आरपीएफ में कार्यरत हैं.