दो को छोड़ सभी प्रत्याशी की जमानत जब्त

देवघर : विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर देवघर विधानसभा सीट से एक महिला प्रत्याशी सहित 12 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनमें विजयी प्रत्याशी नारायण दास व दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी सुरेश पासवान को छोड़ कर शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है. यह जानकारी देवघर सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:41 AM
देवघर : विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर देवघर विधानसभा सीट से एक महिला प्रत्याशी सहित 12 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनमें विजयी प्रत्याशी नारायण दास व दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी सुरेश पासवान को छोड़ कर शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.
यह जानकारी देवघर सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने दी. उन्होंने वोटिंग डाटा पेश कर बताया कि देवघर विधानसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 2,17,173 वोट पड़े. जबकि उससे पूर्व पोस्टल बैलेट के जरिये सरकारी कर्मियों ने 262 वोट डाले थे. इनमें भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को सबसे ज्यादा 91,883 मत वोटिंग से व 139 वोट पोस्टल बैलेट से, दूसरे नंबर पर रहे राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान को 46,790 मत वोटिंग से तथा 80 वोट पोस्टल बैलेट से मिले हैं.
जबकि अन्य प्रत्याशी निर्मला भारती(झामुमो) को 23,459, संतोष पासवान(झाविमो) को 17,259, बजरंगी महथा(निर्दलीय) को 16,859, मोहन कुमार(निर्दलीय) को 2,762, मनोज प्रसाद तुरी(बहुजन मुक्ति पार्टी) को 2,370, बृज भूषण राम(समता पार्टी) को 2182, राजेश कुमार दास(बसपा) को 2065, नकुल सिंह(माले) को 1841, देवेंद्र पासवान(निर्दलीय) को 1831 व जयकुमार दास(प्रगतिशील मगही समाज) को 1643 वोट प्राप्त हुये हैं. वहीं कुल पड़े मतों में 482 मतों को अस्वीकृत कर दिया गया तथा 5760 वोट नोटा में दिये गये. एसडीओ ने इस रिपोर्ट को चुनाव आयोग को भेज दी है.

Next Article

Exit mobile version