गांव में बिजली, खेतों में पानी पहुंचाना प्राथमिकता

सारठ : सारठ के नवनिर्वाचित विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके काफी पिछड़े हैं. बिजलीविहिन गांवों में बिजली, किसानों के खेतों को पानी पहुंचाने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार पर काम करेंगे. चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार जो जरूरी काम है पहले करेंगे ताकि जो क्षेत्र इतने दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:41 AM
सारठ : सारठ के नवनिर्वाचित विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके काफी पिछड़े हैं. बिजलीविहिन गांवों में बिजली, किसानों के खेतों को पानी पहुंचाने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार पर काम करेंगे.
चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार जो जरूरी काम है पहले करेंगे ताकि जो क्षेत्र इतने दिनों तक विकास से वंचित रहा है, वहां विकास की किरण पहुंच सके.
सारठ विधायक की प्राथमिकताओं में कई अहम कार्य हैं, जिसे वे फेज वाइज करना चाहेंगे. उन्होंने कहा :
सारठ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 150-200 गांवों तक अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. यहां के लोग अंधकार में रह रहे हैं. सुदूर क्षेत्रों में आज भी लोगों को लालटेन के भरोसे ही काम चलाना पड़ रहा है. उन गांवों में बिजली उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. ताकि यहां के लोग भी प्रकाश में रह सकें.
त्न सारठ में सिकटिया बराज रहने के बाद भी कई खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. किसानों के खेत से होकर पानी गुजरता है लेकिन उनके खेतों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है. किसानों के खेत अब भी सिंचाई सुविधा से वंचित है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना व किसानों को सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे.
गांव व पंचायत स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए काम करेंगे. इसके लिए पंचायत में एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. ताकि स्वास्थ्य कर्मी यहां रह कर लोगों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कर सकें. इसके अलावा विकास की और भी प्राथमिकताएं हैं जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version