नववर्ष का उमंग, रंग-बिरंगे ग्रिटिंग्स से पटा बाजार
देवघर : नववर्ष आने में अब चंद दिन ही शेष हैं. ऐसे में शहरवासी अपने-अपने तरीके से नये साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. अपने दोस्त व रिश्तेदारों को ग्रिटिंग्स व गिफ्ट भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. नये वर्ष से पहले बाजार में ग्रिटिंग्स व गिफ्ट की दुकानें सज गयी […]
देवघर : नववर्ष आने में अब चंद दिन ही शेष हैं. ऐसे में शहरवासी अपने-अपने तरीके से नये साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. अपने दोस्त व रिश्तेदारों को ग्रिटिंग्स व गिफ्ट भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. नये वर्ष से पहले बाजार में ग्रिटिंग्स व गिफ्ट की दुकानें सज गयी है. बाजार में रंग-बिरंगे व म्यूजिकल ग्रिटिंग्स कार्ड की भरमार सी हो गयी है.
लोग अपनी पसंद व बजट के अनुसार ग्रिटिंग्स कार्ड की खरीदारी में व्यस्त हैं. बाजार में तीन रुपये से लेकर 450 रुपये तक के एक से बढ़ कर एक खूबसूरत कार्ड उपलब्ध है. जैसे-जैसे नये साल की पहली तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोग अपने घरों से निकल कर न सिर्फ कार्ड की खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि उसे अपने परिजन व मित्रों के पास भेज भी रहे हैं. इस वजह से बाजार में कार्ड की खरीदारी को लेकर चहल-पहल बनी हुई है.
ब्रांडेड कार्ड की डिमांड
बाजार में आरचिज, आकृति, जीके म्यूजिकल कार्ड, इफैक्ट, सिग्नेचर, मीरा (छोटे बच्चों के लिए छोटा भीम, कृष्णा, बेनटेन) आदि ब्रांड के कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं. इनकी काफी डिमांड है.
ऊंचे दाम पर बिक रहे हैं सिंगिग कार्ड
बाजार में कुछ ऐसे भी कार्ड हैं. जिन्हें खोलते ही हैप्पी न्यू इयर व आइ लव यू के रिंग टोन सुनायी पड़ेंगे. ये कार्ड न सिर्फ खूबसूरत ढंग से तैयार किये गये हैं. बल्कि आकार में भी दूसरे अन्य कार्डो से बड़े हैं. इस वजह से इस तरह के कार्ड की कीमत कुछ ज्यादा है.