चार गिरफ्तार, नक्शा व पाइप बरामद

एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, कहा तेल चोरी में आइओसी करे मदद रिटायर डीएसपी के यहां किराये पर रहता था एक आरोपित दूसरे आरोपित ने तिवारी चौक के समीप किराये पर लिया था कमरा देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत खिजुरिया के समीप सुनसान स्थल होकर गुजरने वाली बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन के बगल में गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:45 AM
एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, कहा तेल चोरी में आइओसी करे मदद
रिटायर डीएसपी के यहां किराये पर रहता था एक आरोपित
दूसरे आरोपित ने तिवारी चौक के समीप किराये पर लिया था कमरा
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत खिजुरिया के समीप सुनसान स्थल होकर गुजरने वाली बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन के बगल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने क्रूड ऑयल चोरी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी एसपी राकेश बंसल ने दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तेल चोर गिरोह के सदस्यों में गोरखपुर (यूपी) स्थित हरपुर बुधहट थाना क्षेत्र के रेवड़ा निवासी रामनारायण यादव, बिहार अंतर्गत वैशाली जिला स्थित गौरोल थाना क्षेत्र के खाजेचांद छपरा गांव निवासी रामनिवासी सिंह, जमुई जिले के सिमुलतल्ला थानांतर्गत आर पत्थरलाहा निवासी गुड्डू यादव व मोहनपुर थाना क्षेत्र के बन्दरबौना गांव निवासी कृष्णा कुमार यादव शामिल है. गिरफ्तार आरोपित कृष्ण कुमार यादव सिक्युरिटी एजेंसी संचालक है. सूचना मिली थी कि तेल चोर गिरोह के 15-20 सदस्य वहां जुटे हैं, किंतु पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही बाकी सदस्य फरार हो चुके थे.
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर सारवां थाना में जब्त टैंकर से पाइपलाइन का नक्शा बरामद किया गया. इसके अलावा आरोपितों के पास से छह मोबाइल सहित लोहे का वाल्व लगा कर 24-24 फीट की दो जीआइ पाइप, दो लोहे का बड़ा रेंच, दो रबर का बड़ा वासर, तीन लोहे का नट व एक लोहे का बोल्ट भी बरामद किया गया है. पाइप के सिरे में लगे लोहे के वाल्व में ऑफ-ऑन करने के लिए एक लीवर भी लगा हुआ है. छापेमारी टीम में नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय समेत नगर थाना प्रभारी एनडी राय, जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार, सारवां थाना प्रभारी विजय सिंह, मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार व एसआइ मनोज गुप्ता सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व डीएसपी नवीन शर्मा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version