फोटो : अमरनाथ में जाम के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के मरीकडीह गांव निवासी डबलू मरीक (24) गुरुवार को सरैयाहाट थाना के भेलवा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. शुक्रवार को इलाज के लिए रिम्स ले जाने क्रम में रांची से पांच किलोमीटर पहले डबलू की मौत रास्ते में हो गयी. शनिवार को सुबह डबलू की लाश गांव लाया गया व मोहनपुर थाना के सामने देवघर-गोड्डा रोड को परिजनों ने एक घंटे तक जाम कर दिया. परिजन नारेबाजी के साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर सीओ सुशांत मुखर्जी व मोहनपुर थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय निवासी विभूति झा, गीता मंडल, अजयकांत ठाकुर व रंजीत प्रधान की पहल पर परिजनों को सीओ ने दस हजार रुपये का मुआवजा दिया. मृतक की पत्नी रिंकू देव्या को पेंशन व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया गया. मालूम हो कि डबूल अपने गांव के कुछ लोगों के साथ गुरुवार को ऑटो से मेला देखने नोनीहाट जा रहा था. भेलवा मोड़ के पास सामने से आ रही टाटा मैजिक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे डबलू समेत सुशील मरीक, अनिता देवी व कार्तिक मरीक घायल हो गये. इसमें डबूल की मौत हो गयी व अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
सरैयाहाट में दुर्घटना, रांची में हुई युवक की मौत
फोटो : अमरनाथ में जाम के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के मरीकडीह गांव निवासी डबलू मरीक (24) गुरुवार को सरैयाहाट थाना के भेलवा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. शुक्रवार को इलाज के लिए रिम्स ले जाने क्रम में रांची से पांच किलोमीटर पहले डबलू की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement