डीसी ने की स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा, दिया निर्देश

मुख्य संवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने जिले में चल रही स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा की. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने जानकारी दी कि 18 जनवरी और 20 फरवरी को जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस पर डीसी ने कहा कि पल्स पोलियो टीकाकरण में ध्यान रहे कि कोई बच्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

मुख्य संवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने जिले में चल रही स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा की. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने जानकारी दी कि 18 जनवरी और 20 फरवरी को जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस पर डीसी ने कहा कि पल्स पोलियो टीकाकरण में ध्यान रहे कि कोई बच्चा छूटे नहीं. स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य केंद्र व राज्य प्रायोजित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद डीसी ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि कम है. इसमें गति लाने की जरूरत है. जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिले, इसका खयाल रखें. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल हो या जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी या अतिरिक्त पीएचसी सभी में जो सुविधाएं रहनी चाहिए, बहाल करें. डॉक्टर, एएनएम सभी जगह उपलब्ध हो. खासकर सदर अस्पताल में जितनी भी जांच के उपकरण हैं, उसका उपयोग हो ताकि सदर अस्पताल आये मरीज को बाहर न जाना पड़े. बैठक में सिविल सर्जन के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभारी चिकित्सक व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version