डाउन व अप तूफान रद्द,कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली

संवाददाता,जसीडीह बढ़ते कोहरा व ठंड का असर लगातर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. इसके कारण शनिवार को जहां डाउन व अप तूफान एक्सपेस को रद्द कर दिया गया. वहीं कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13007 अप हावड़ दिल्ली तूफान एक्सप्रेस और 13008 डाउन दिल्ली हावड़ा तूफान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

संवाददाता,जसीडीह बढ़ते कोहरा व ठंड का असर लगातर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. इसके कारण शनिवार को जहां डाउन व अप तूफान एक्सपेस को रद्द कर दिया गया. वहीं कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13007 अप हावड़ दिल्ली तूफान एक्सप्रेस और 13008 डाउन दिल्ली हावड़ा तूफान एक्सप्रेस का परिचालन 27 दिसंबर को रद्द कर दिया गया. वहीं 12303 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट 11 घंटे,12306 डाउन राजधानी सुपर फास्ट चार घंटे,13006 डाउन पंजाब मेल-14 घंटे,13050 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस नौ घंटे,13132 डाउन आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस-18 घंटे, 12332 जम्मूतवी हिमगिरी -12 घंटे विलंब से चली. लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर जसीडीह स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति कम हो गयी है. इसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version