मां को मिला निमंत्रण, आज बैठेगी वेदी पर

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां दुर्गा के नाम सेकैप्सन : बिल्व वृक्ष में पूजा कर मां का आवाहन करते पुजारी ज्ञान प्रकाश धूमधाम से हो रहा पूसी दुर्गा पूजा का आयोजनसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में पूसी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस अवसर पर शयनशाला मंडप, वीआइपी लॉज, चांदनी चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां दुर्गा के नाम सेकैप्सन : बिल्व वृक्ष में पूजा कर मां का आवाहन करते पुजारी ज्ञान प्रकाश धूमधाम से हो रहा पूसी दुर्गा पूजा का आयोजनसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में पूसी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस अवसर पर शयनशाला मंडप, वीआइपी लॉज, चांदनी चौक, घड़ीदार मंडप, भैरव घाट, भूरभूरा मोड़ आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां शांकबरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूस मास शुक्ल पक्ष षष्ठी को मां को बिल्व वृक्ष में पूजा कर आवाहन किया गया. रविवार सप्तमी को मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान होगी. इस अवसर पर भैरव घाट में कर्मयोगी सेवा समिति के तत्वावधान में लगातार आठवां साल पूजा की जा रही है. षष्ठी को पुजारी ज्ञान प्रकाश मिश्र व आचार्य देव प्रकाश मिश्र ने बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया. इस संबंध में अध्यक्ष त्रिलोकी राम मिश्र ने बताया कि अष्टमी को महाभोग भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें आस-पास के 10 गांवों के सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे. नवमी को नौ कन्याओं की पूजा की जायेगी. मां की प्रतिमा का विसर्जन एकादशी एक जनवरी को किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी राम मिश्र, सचिव दिलीप श्रृंगारी, चैतन्य देव मिश्र, राजा झा, घनश्याम मिश्र, बाबू सोना श्रृंगारी, विजय कुंजिलवार, शिरोमनी, शिवन, सचिन, मौंटी, रमन, चंदन, नंदन, संजीव, मिलन, कुंदन, श्याम नारायण श्रृंगारी उर्फ बप्पी, रमेश मिश्रा, राकेश झा, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version