मधुपुर के नवनिर्वाचित विधायक राज पलिवार ने कहा कि सड़कें विकास की पहचान है. विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सड़कों की सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी. मधुपुर व करौं में बायपास सड़क नहीं होने से ट्रैफिक की समस्या रहती है. मधुपुर व करौं में बायपास बनवाने का प्रयास करेंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली पहुंचाना अनिवार्य है. इसके लिए अधूरे पड़े पहाड़पुर ग्रीड को पूरा करवायेंगे. श्री पालिवार ने कहा कि मधुपुर शहर को शुद्ध पीने का पानी आज भी सही ढंग से नहीं मिल रहा है. शहर में पेयजलापूर्ति व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करना प्राथमिकता होगी, ताकि हर घर को समय पर शुद्ध पानी मिल पाये. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किया जायेगा.- मधुपुर में छात्राओं के लिए अलग कॉलेज नहीं है. मधुपुर कॉलेज में एमए की पढ़ाई नहीं होती है. छात्राओं के लिए अलग कॉलेज व मधुपुर में एमए की पढ़ाई सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे.- पाथरौल व बुढ़ई को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाये. दोनों धार्मिक स्थलों पर पर्यटन के विकास की संभावनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
निर्बाध बिजली व सड़कें होगी प्राथमिकता(राज पलिवार)
मधुपुर के नवनिर्वाचित विधायक राज पलिवार ने कहा कि सड़कें विकास की पहचान है. विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सड़कों की सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी. मधुपुर व करौं में बायपास सड़क नहीं होने से ट्रैफिक की समस्या रहती है. मधुपुर व करौं में बायपास बनवाने का प्रयास करेंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement