असुरक्षा के बीच नरगंजो में खड़ी रही मिथिला एक्सप्रेस
जसीडीह: रेल प्रशासन एक ओर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा देने का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर 27 दिसंबर को माओवादी बंद की घोषणा के बाद भी 26 दिसंबर की रात आसनसोल डीविजन अंतर्गत जंगल एरिया के नरगंजो स्टेशन में -13021 अप मिथिला एक्सप्रेस करीब एक घंटा असुरक्षा के बीच खड़ी रही व ट्रेन […]
जसीडीह: रेल प्रशासन एक ओर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा देने का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर 27 दिसंबर को माओवादी बंद की घोषणा के बाद भी 26 दिसंबर की रात आसनसोल डीविजन अंतर्गत जंगल एरिया के नरगंजो स्टेशन में -13021 अप मिथिला एक्सप्रेस करीब एक घंटा असुरक्षा के बीच खड़ी रही व ट्रेन के यात्री भगवान भरोसे रहे.
इस दौरान कई यात्री डरे-सहमे रहे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर की 13021 अप जसीडीह स्टेशन से खुल कर झाझा स्टेशन के लिए चली. ट्रेन जब नरगंजो स्टेशन के समीप किलो मीटर संख्या-359/1 रात करीब 23.11 बजे पहुंची तो अचानक रूक गयी. इसके बाद ट्रेन 1.15 बजे तक खड़ी रही.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि मिथिला ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण खड़ी हो गयी. इसके बाद झाझा स्टेशन से इंजन आया उसके बाद मिथिला एक्सप्रेस को लेकर झाझा की ओर रवाना हुआ. नरगंजो स्टेशन सहित आस-पास का क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ है और कई बार नक्सली वारदात की घटना यहां घट चुकी है.