बैंक प्रबंधक को दी गयी भावभीनी विदाई
देवघर: पंजाब नेशनल बैंक देवघर शाखा के प्रबंधक सुधांशु शेखर सिंह सेवानिवृत्त हो गये. स्थानीय होटल में शनिवार को बैंक की ओर से समारोह आयोजित कर श्री सिंह को विदाई दी गयी. उन्हें मंडल कार्यालय रांची के एजीएम दीपक शर्मा व देवघर शाखा के रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से शॉल व स्मृति चिह्न् देकर […]
देवघर: पंजाब नेशनल बैंक देवघर शाखा के प्रबंधक सुधांशु शेखर सिंह सेवानिवृत्त हो गये. स्थानीय होटल में शनिवार को बैंक की ओर से समारोह आयोजित कर श्री सिंह को विदाई दी गयी. उन्हें मंडल कार्यालय रांची के एजीएम दीपक शर्मा व देवघर शाखा के रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से शॉल व स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया.
एजीएम श्री शर्मा ने कहा कि 1999 में देवघर शाखा खुलने के समय वे यहां कार्यरत थे. अपने 37 साल के कार्यकाल में देश के विभिन्न जगहों में कार्य किये. इस अवसर पर प्रशांत शांडिल्या, सुदीप्त उरांव, संजय झा, अजय जजवाड़े आदि मौजूद थे.