छात्राओं की तसवीर उतारते धरे गये मनचले
मधुपुर: नगर पालिका मध्य विद्यालय के छात्राओं की तसवीर उतारते व उन्हें परेशान करते तीन मनचले छात्र सोमवार को रंगे हाथ पकड़े गये, जबकि छह अन्य भाग निकले. बताया जाता है कि एमएलजी उच्च विद्यालय के तकरीबन 10 से 15 छात्र पिछले पांच-छह दिनों से विद्यालय पहुंचकर स्कूल आते-जाते छात्राओं की तसवीर मोबाइल से खींचते […]
मधुपुर: नगर पालिका मध्य विद्यालय के छात्राओं की तसवीर उतारते व उन्हें परेशान करते तीन मनचले छात्र सोमवार को रंगे हाथ पकड़े गये, जबकि छह अन्य भाग निकले. बताया जाता है कि एमएलजी उच्च विद्यालय के तकरीबन 10 से 15 छात्र पिछले पांच-छह दिनों से विद्यालय पहुंचकर स्कूल आते-जाते छात्राओं की तसवीर मोबाइल से खींचते थे व फब्तियां कसा करती थी.
इसका विरोध जब सोमवार को स्कूली छात्राओं व शिक्षकों द्वारा किया गया. तो मनचले छात्र इन उलझ गये. इस दौरान पुलिस के सहयोग से सौरभ कुमार, आदित्य कुमार व बासुदेव नामक तीन छात्रों को पकड़ थाने ले आयी. पूछताछ में इन लोगों ने छह अन्य साथियों का भी नाम बताया. पुलिस ने सभी छात्रों के अभिभावकों को थाने बुलाया व चेतावनी देकर छोड़ा. सभी छात्र कक्षा नवम व दशम के बताये जाते हैं. ये लोग घर से स्कूल जाने की बात कह कर छेड़खानी के लिए नगर पालिका मध्य विद्यालय पहुंच जाते थे.
शरारत करने वाले सभी छात्र नाबालिग हैं. इनलोगों के अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी देते हुए उन्हें एक मौका दिया गया है. इसके बाद दोबारा किसी प्रकार का हरकत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
देवव्रत पोद्दार, थाना प्रभारी