देवघर: पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए स्कूलों में पौधा रोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके लिए डीइओ कार्यालय ने जिले के 100 स्कूलों का चयन किया है.
प्रत्येक स्कूल को पौधा रोपण के लिए 2,500 रुपये दिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी स्कूलों को दो माह के अंदर अपने स्कूल के परिसर में पौधा लगा कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को करना है. साथ ही स्कूलों में इको क्लब का गठन करना है. इस संबंध में डीइओ कार्यालय का कहना है कि स्कूलों में पौधा रोपण का कार्यक्रम भारत सरकार का है. पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए बच्चों में जागरूकता फैलाना उद्देश्य है.
इसलिए प्रत्येक स्कूलों में इको क्लब का गठन करने के लिए कहा गया है. इसमें कुछ बच्चों की टीम रहेगी, जो पर्यावरण से संबंधित विषय पर कार्य करेगी.