पीएचइडी ने बगैर अनुमति के एनएच पर बना दिया वाल्व

देवघर: पीएचइडी की अदूरदर्शी कार्यो के कारण शहर में आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पिछले कई दिनों से पीएचइडी द्वारा पाइप क्रास करने के दौरान आसाम एक्सेस रोड को जगह-जगह काट दिया गया था. इससे पूरे देवघर में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी थी. इस बार पीएचइडी ने आसाम एक्स रोड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:20 AM

देवघर: पीएचइडी की अदूरदर्शी कार्यो के कारण शहर में आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पिछले कई दिनों से पीएचइडी द्वारा पाइप क्रास करने के दौरान आसाम एक्सेस रोड को जगह-जगह काट दिया गया था.

इससे पूरे देवघर में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी थी. इस बार पीएचइडी ने आसाम एक्स रोड पर पानी टंकीके पास एक वाल्व बना दिया है. यह वाल्व पेयजलापूर्ति पाइप में बनाया गया है. सड़क से करीब एक फीट उंचा वाल्व बना दिया गया है. इस वाल्व के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है.

देवघर व दुमका आने-जानेवाले वाहन जाम में फंसे रहते हैं. जिस सड़क पर वाल्व बनाया गया है व वह जमीन एनएच (नेशनल हाइवे) के दायरे में आता है. आठ माह पूर्व ही देवघर-दुमका रोड को पीडब्ल्यूडी ने एनएच के हवाले कर दिया गया है. बताया जात है कि पीएचइडी अधिकारियों ने बगैर अनुमति लिये एनएच पर वाल्व बना दिया है. वैसे भी फव्वारा चौक से मंदिर मोड़ के बीच जाम की स्थिति पहले से ही बनी रहती थी. अब वाल्व का निर्माण हो जाने से गाड़ियां अधिक जाम में फंस रही है.

नगर निगम की ओर से कराया जा रहा वाल्व निर्माण

पीएचइडी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर तपेश्वर चौधरी ने कहा कि मीनाबाजार के समीप वाल्व निर्माण का कार्य पीएचइडी की ओर से नहीं बल्कि वह काम नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है.

चौड़ाई में तोड़ दिया जायेगा: अभियंता

नेशनल हाइवे के कार्यपालक अभियंता एके ठाकुर का कहना है कि पीएचइडी को एनएच पर कोई कार्य करने की एनओसी नहीं दी गयी है. अगर वाल्व एनएच के दायरे में बन गयी है तो चौड़ाई कार्य के दौरान वाल्व को तोड़ दिया जायेगा. चूंकि एनएच के पास जितनी जमीन है, उसपर रोड बनना तय है. वैसे सोमवार को सहायक अभियंता से इसकी स्थलीय जांच करवायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version