काफी धनी हैं संताल परगना के नवनिर्वाचित विधायक, 18 में से 10 विधायक करोड़पति
देवघर: संतालपरगना में इस बार 18 में से 10 करोड़पति विधायक चुने गये हैं. इनके पास डेढ़ करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक की चल-अचल संपत्ति है. जीतने वाले विधायकों में सबसे अधिक चार-चार करोड़पति विधायक भाजपा और झामुमो के पास है. इसके अलावा दो विधायक कांग्रेस के हैं. अन्य आठ विधायक लखपति हैं. लखपति […]
देवघर: संतालपरगना में इस बार 18 में से 10 करोड़पति विधायक चुने गये हैं. इनके पास डेढ़ करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक की चल-अचल संपत्ति है. जीतने वाले विधायकों में सबसे अधिक चार-चार करोड़पति विधायक भाजपा और झामुमो के पास है. इसके अलावा दो विधायक कांग्रेस के हैं. अन्य आठ विधायक लखपति हैं.
लखपति में सबसे अधिक संपत्ति झाविमो के प्रदीप यादव के पास है जबकि सबसे कम आठ लाख की संपत्ति देवघर से भाजपा के विधायक नारायण दास के पास है.
सबसे अधिक धनी हैं गोड्डा के विधायक
चुनाव के दौरान सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने जो एफीडेविट दिया था. उसके अनुसार सबसे धनी गोड्डा के भाजपा विधायक रघुनंदन मंडल हैं. इनके पास 15 करोड़ से भी अधिक की चल-अचल संपत्ति है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम हैं, इनके पास 6.28 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है. वहीं तीसरे स्थान पर मधुपुर से भाजपा विधायक राज पलिवार हैं, इनके पास पांच करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो इस बार बरहेट से जीते हैं, उनके पास 3.50 करोड़ की संपत्ति है. करोड़पतियों में सबसे कम संपत्ति 1.21 करोड़ जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पास है.
आठ विधायक नये चुने गये
इस बार संतालपरगना में आठ नये चेहरे विधायक बने हैं. इनमें लुईस मरांडी-दुमका, इरफान अंसारी-जामताड़ा, रघुनंदन मंडल-गोड्डा, रणधीर सिंह-सारठ, बादल-जरमुंडी, डॉ अनिल मुमरू-लिट्टीपाड़ा, अनंत ओझा-राजमहल, नारायण दास-देवघर शामिल हैं. नये चेहरों में सबसे अधिक चार विधायक भाजपा की टिकट पर चुनाव जीते हैं. वहीं दो विधायक कांग्रेस के और एक-एक विधायक झामुमो व झाविमो के जीते हैं.
कौन कौन हैं करोड़पति : बरहेट-हेमंत सोरेन, गोड्डा-रघुनंदन मंडल, महेशपुर-स्टीफन मरांडी, मधुपुर-राज पलिवार, जामा-सीता सोरेन, शिकारीपाड़ा-नलिन सोरेन, महगामा-अशोक कुमार, दुमका-लुईस मरांडी, जामताड़ा-इरफान अंसारी व पाकुड़-आलमगीर आलम.
लखपति विधायक : प्रदीप यादव-पोड़ैयाहाट, रणधीर सिंह-सारठ, रवींद्र महतो-नाला, ताला मरांडी-बोरियो, लिट्टीपाड़ा-डॉ अनिल मुमरू, अनंत ओझा-राजमहल, नारायण दास-देवघर व बादल-जरमुंडी