झाझा रेल थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

झाझा/देवघर: हथियार बंद नाकाबपोश लुटेरों द्वारा शनिवार की रात्रि पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 18621 डाउन के एसी समेत कुल छह बोगियों के रेल यात्री से नगदी समेत लाखों रुपये लूट मामले में झाझा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना कांड संख्या 66/14 भादवि की धारा 395 के तहत दर्ज मामले में 20-25 अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:23 AM

झाझा/देवघर: हथियार बंद नाकाबपोश लुटेरों द्वारा शनिवार की रात्रि पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 18621 डाउन के एसी समेत कुल छह बोगियों के रेल यात्री से नगदी समेत लाखों रुपये लूट मामले में झाझा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

थाना कांड संख्या 66/14 भादवि की धारा 395 के तहत दर्ज मामले में 20-25 अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये किऊल रेल डीएसपी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गयी है. छापेमारी के क्रम में रेल पुलिस ने घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर ही कपड़े से भरा एक बैग भी बरामद किया है.

बताते चलें कि यह घटना आसनसोल रेल डीविजन के झाझा-जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के बीच लाहाबन स्टेशन के पोल संख्या 341/24 के समीप हुई थी. 20-25 की संख्या में अपराधियों ने चेन पुलिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया. रेल यात्रियों ने जसीडीह रेल थानाध्यक्ष मधुसूदन डे को लिखित आवेदन दिया था, जिसे जसीडीह रेल थानाध्यक्ष ने झाझा रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को भेजा गया.

यात्रियों की आपबीती

मुंगेर जिले के गरहरा निवासी रामचंद्र झा के पुत्र विनोद कुमार, हसनगंज निवासी नवल किशोर शर्मा के पुत्र राजू कुमार शर्मा, नाला रोड पटना निवासी प्रभात शेखर आदि यात्रियों ने बताया कि शनिवार की रात्रि सिमुलतला से करीब 9:15 बजे ट्रेन खुलने के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया. एसी के शीशे तोड़ कर अंदर प्रवेश करने के बाद कट्टा, भुजाली, रड, कुल्हाड़ी, चाकू, डंडा आदि के साथ लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी. इससे रेल यात्री काफी डर गये और दहशत का माहौल बन गया.

Next Article

Exit mobile version