Deoghar news : भर्ती कैंप में 25 अभ्यर्थियों का चयन, छह को मिला नियुक्ति पत्र

नियोजनालय परिसर में सोमवार को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया व छह को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:20 PM
an image

संवाददाता, देवघर : नियोजनालय परिसर में सोमवार को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया व छह को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने बताया कि भर्ती कैंप में निजी क्षेत्र के तीन निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया. कैंप में 140 युवक-युवतियों ने भाग लिया. भर्ती कैंप में विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया, जिसमें से प्रमुख रूप से सिक्यूरिटी गार्ड, बीमा शक्ति, ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर, ट्रेनी रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए चयन किया गया. 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है व छह को ऑन द स्पॉट ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. श्री बैठा ने बताया कि आने वाले दिनों में भी लगातार भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर समीर जेवियर मरांडी, जेपी शरण, प्रियव्रत मिश्रा, सतीश चन्द्र, कुमार दास, सोनी कुमारी व कंपनी के अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version