महिला के एकाउंट से 25 हजार रुपये की ठगी
कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ के समीप निवासी एक महिला के एसबीआइ एकाउंट से 25 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी.
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ के समीप निवासी एक महिला के एसबीआइ एकाउंट से 25 हजार रुपये की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कुंडा मोड़ निवासी प्रियंका पांडेय शिकायत देने शनिवार दोपहर बाद साइबर थाना पहुंची. उसने बतायी कि उसे न ही कोई कॉल आया और न ही कोई मैसेज या लिंक आया, बावजूद उसके बिना कुछ बताये उसके एकाउंट से उक्त रुपयों की अवैध निकासी हो गयी. प्रियंका के अनुसार, उसके एसबीआइ कुंडा के एकाउंट से दो अगस्त को अवैध निकासी हुई है. चार बार में उसके एकाउंट से रुपयों की निकासी की गयी है. पहली बार में 3000 रुपये, दूसरी बार में 1500 रुपये, तीसरी बार में 14000 रुपये व अंतिम बार में बाकी रुपये उसके एकाउंट से ट्रांसफर किये गये हैं. मामले को लेकर उसके पिता ओंकार नाथ पांडेय ने कुंडा एसबीआइ शाखा में भी लिखित शिकायत दे दी है. मामले में उसने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए अवैध निकासी हुए रुपये वापस कराने का आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है