Deoghar news : 25 वैदिक कर रहे हैं हवन, शाम में प्रस्तुत किये गये भजन

बमबम बाबा पथ स्थित वीआइपी लॉज में एक ओर मां शाकंभरी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सात दिवसीय शिव शक्ति हवनात्मक महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है. इसमें 25 वैदिकों द्वारा सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक महारूद्र यज्ञ किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:34 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बमबम बाबा पथ स्थित वीआइपी लॉज में एक ओर मां शाकंभरी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सात दिवसीय शिव शक्ति हवनात्मक महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है. इसमें 25 वैदिकों द्वारा सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक महारूद्र यज्ञ किया जा रहा है. इसके बाद दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक मां दुर्गा सप्तशती महायज्ञ किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में यज्ञ स्थल पर लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही माता शाकंभरी दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सोमवार को चंदन चटर्जी, भावना व आशीष झा ने भजन प्रस्तुत किये. इसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, आशीष झा व चंदन चटर्जी ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. श्रोताओं को अपने भजनों की प्रस्तुति से झूमने पर विवश कर दिया. देर रात तक यह कार्यक्रम चला. कार्यक्रम को सफल बनाने में शाकंभरी दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य दिन-रात लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version