9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक खाते में आये साइबर ठगी के 25000 रुपये, एकाउंट होल्ड

कुंडा थानांतर्गत चितोलोढ़िया नैयाडीह स्थित अपने घर में पंजाब एंड सिंध बैंक का सीएसपी चलाने वाले एक युवक के एकाउंट में झांसा देकर गांव के ही एक व्यक्ति ने साइबर ठगी के 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद बैंक द्वारा संदेहजनक लेन-देन का मामला बताकर उसका एकाउंट ही होल्ड करा दिया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थानांतर्गत चितोलोढ़िया नैयाडीह स्थित अपने घर में पंजाब एंड सिंध बैंक का सीएसपी चलाने वाले एक युवक के एकाउंट में झांसा देकर गांव के ही एक व्यक्ति ने साइबर ठगी के 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद बैंक द्वारा संदेहजनक लेन-देन का मामला बताकर उसका एकाउंट ही होल्ड करा दिया गया. इस संबंध में उक्त पीड़ित सीएसपी संचालक राकेश कुमार मामले की शिकायत देने शुक्रवार दोपहर बाद साइबर थाना पहुंचा. राकेश ने बताया कि 19 अक्तूबर को गांव का एक परिचित व्यक्ति उसके सीएसपी में रुपये निकालने पहुंचा था. उसने अंगूठा लगाया, बावजूद उसके आधार लिंक एकाउंट से रुपये की निकासी नहीं हो सकी. मशीन में बताया गया था कि उसके दैनिक निकासी लिमिट से ज्यादा हो गया है. उसने मेडिकल इमरजेंसी बताते हुए 25000 रुपये नकद देने का आग्रह करते हुए अपने यूपीआई द्वारा उसके एकाउंट में उक्त रुपये ट्रांसफर भी कर दिया. इसके तीन दिन बाद ही बैंक द्वारा संदेहजनक लेन-देन का मामला बताते हुए सीएसपी संचालक राकेश के एकाउंट में होल्ड लगा दिया गया. इसके बाद राकेश ने गांव के उक्त व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल कर संपर्क किया, लेकिन उसने कॉल रिसिव किया ही नहीं. उससे मिलने के लिए राकेश उसके घर पर भी गया, लेकिन आरोपित व्यक्ति ने जान बूझकर उससे मुलाकात नहीं की. इससे उसे संदेह हुआ कि गांव के उक्त आरोपित व्यक्ति ने जान बूझकर साइबर क्राइम का पैसा उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है. साइबर थाने की पुलिस से सीएसपी संचालक राकेश ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आग्रह करते हुए अपने एकाउंट का होल्ड हटवाने की मांग की है. ————————– -साइबर थाने में शिकायत देकर सीएसपी संचालक ने की कार्रवाई की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें