सरेशाम बाइक सवार युवकों ने छात्र के साथ की छेड़खानी
देवघर: नगर थानांतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के आगे आशाराम केशान रोड में ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों ने सोमवार की सरेशाम राह चलती एक छात्र के साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि फब्तियां कसे और चलती बाइक को रोक कर फिल्मी अंदाज में छात्र का हाथ पकड़ लिया. जान बचाने की नीयत से उक्त छात्र ने […]
देवघर: नगर थानांतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के आगे आशाराम केशान रोड में ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों ने सोमवार की सरेशाम राह चलती एक छात्र के साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि फब्तियां कसे और चलती बाइक को रोक कर फिल्मी अंदाज में छात्र का हाथ पकड़ लिया. जान बचाने की नीयत से उक्त छात्र ने हल्ला मचाया तो बाइक सवार तेज गति में आगे की तरफ भाग निकला.
इसके बाद उक्त युवती वहीं सामने घर में खड़ी एक महिला के पास मदद के लिये भागी. कुछ देर बाद वह अपने घर के लिये निकली तो घर के समीप फिर आगे से आकर उक्त बाइक सवार ने उसे रोक लिया.
छात्र पर फब्तियां कसते हुए उसके साथ फिर बदसलूकी की. छात्र द्वारा चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी मां भी घर से बाहर निकली, तब तक बाइक सवार आगे की तरफ भाग गया. मां-बेटी बदहवास हो गयी. यह देख आसपास के लोग दौड़ और मां-बेटी को मामले की शिकायत थाने में करने की सलाह दी. इसी बीच भीड़ में से किसी ने इसकी शिकायत फोन पर नगर थाने को दी. इसके बाद नगर थाने की गश्ती दल सुभाष चौक की तरफ निकली. फिर बिग बाजार की तरफ भी बाइक सवारों को खोजा. पूछने पर पुलिस ने बताया कि कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है. हालांकि वे लोग उचक्कों को खदेड़ने में लगे हैं.