रोजगार मेले में 252 अभ्यर्थियों का चयन, मिलेगी नौकरी

रोजगार मेले में कुल 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 252 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:26 PM
an image

संवाददाता, देवघर : जिला नियोजनालय परिसर, देवघर में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में कुल 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया. एकदिवसीय रोजगार मेले में 252 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इससे पहले जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जिन युवक-युवतियों का चयन किया गया, उन्हें धनबाद में 30 सितंबर को होने वाले राज्यस्तरीय रोजगार मेले में ऑफर लेटर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों दिया जायेगा. इस रोजगार मेला सह भर्ती कैंप में देवघर सहित देश भर से कुल 1554 रिक्तियां प्राप्त हुई थी, जिसमें एक हजार से ज्यादा युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. इसमें विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इस मौके पर परियोजना सहायक कृष्णा मोहन, जेपी शरण, समीर कुमार मरांडी, साजन कुमार, रविशंकर कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version