अवैध दुकानें नहीं सजेंगी हटायें वर्ना होगी कार्रवाई

देवघर: डीसी राहुल पुरवार ने एसपी व एसडीओ को पत्र प्रेषित कर संपूर्ण कांवरिया पथ समेत शिवगंगा व मानसरोवर के आसपास के क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की बात कही है. गत दिनों उन्होंने कांवरिया पथ, शिवगंगा व मानसरोवर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद सरकारी नालों सहित सड़क पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:11 AM

देवघर: डीसी राहुल पुरवार ने एसपी व एसडीओ को पत्र प्रेषित कर संपूर्ण कांवरिया पथ समेत शिवगंगा व मानसरोवर के आसपास के क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की बात कही है. गत दिनों उन्होंने कांवरिया पथ, शिवगंगा व मानसरोवर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद सरकारी नालों सहित सड़क पथ किनारे अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान तथा स्थायी संरचना का निर्माण कर लिया है. इससे उक्त दिशा में आवागमन अवरुद्ध होने के साथ-साथ थके-हारे कांवरियों को पैदल चलने तक में कठिनाई होगी.

इस वजह से श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जनहित में उपरोक्त क्षेत्र के अलावा शहर के महत्वपूर्ण मार्गो पर किये अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटवाने की कार्रवाई हो. डीसी श्री पुरवार ने एसपी प्रभात कुमार को पत्र जारी करते हुए कहा है कि, अतिक्रमण हटाने के पश्चात पुन: अतिक्रमण न हो. इसे हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपने की भी बातें कही है.

Next Article

Exit mobile version