दूल्हे के बहनोई की मौत

जसीडीह: जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ घाटी में मंगलवार को दो बोलेरो के बीच हुई टक्कर में दूल्हे के बहनोई की मौत हो गयी और छह बराती घायल हो गये. घटना के बाद मृतक दिनेश मांझी की लाश बरामद कर जसीडीह थाना की पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:13 AM

जसीडीह: जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ घाटी में मंगलवार को दो बोलेरो के बीच हुई टक्कर में दूल्हे के बहनोई की मौत हो गयी और छह बराती घायल हो गये. घटना के बाद मृतक दिनेश मांझी की लाश बरामद कर जसीडीह थाना की पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी हो कि गोपालपुर निवासी पवन की शादी करा कर बारात पश्चिम बंगाल के नीमकेना, आसनसोल से लौट रही थी. सभी बराती बोलेरो (डब्ल्यूबी 38 जेड 9776) पर सवार होकर लौट रहे थे.

सामने से बिहार अंतर्गत समस्तीपुर के हसनपुर गांव से श्रद्धालु दूसरी बोलेरो गाड़ी (बीआर 09 जे 9840) पर सवार होकर पूजा करने बाबाधाम आ रहे थे. डिगरिया घाटी की तीखे मोड़ पर दोनों बोलेरो के चालक की संतुलन बिगड़ गयी और आमने-सामने भिडंत हो गयी. घटना में पवन के बहनोई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और उसके पिता डोमन मांझी सहित परिजन अनिता देवी, शंकर भुइयां, सरस्वती भुइयां, सुनीता भुइयां व बोलेरो चालक भी घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ जवाहर लाल भारती सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. उधर दूसरी बोलेरो पर सवार समस्तीपुर के श्रद्धालुओं को कुछ नहीं हुआ. सभी बाल-बाल बच गये. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना भेज दिया. एक बोलेरो के चालक सहित दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना में दूल्हे व दुल्हन को भी कुछ नहीं हुआ. वे दोनों भी बाल-बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version