मधुपुर: वर्ष 2014 को अलविदा करने के लिए सभी अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गये हैं. ठंड में हल्की धूप के साथ इस खुशनुमा मौसम में पिकनिक का अलग ही मजा है. नये वर्ष के स्वागत के लिए लोग अपने पूरे परिवार व दोस्तों के साथ मनपसंद जगह में पिकनिक बनाने की योजना बना रहे हैं.
शहर के आसपास भी कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं जो आपके मन को मोह लेंगे. यहां की प्राकृतिक छटा नयी स्फूर्ति पैदा करती है. यहां बिताये पलों को आप संजो सकते हैं तथा यादगार बना सकते हैं.
क्षेत्र में बकुलिया झरना व बुढ़ी बगीचा का जंगल व पतरो नदी घाट प्रमुख पिकनिक स्थल माना जाता है. इन जगहों पर अभी से ही विभिन्न स्कूलों के बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, युवा-युवती आदि पिकनिक मनाने के लिए प्रत्येक दिन आ रहे है. बकुलिया झरना लोगों के लिए पिकनिक स्थल के रूप में आकर्षण का केंद्र है. शहर की दूरी तकरीबन 10 किलोमीटर है. वहीं बुढी बगीचा का जंगल व पतरो नदी घाट पिकनिक करने वालों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. इसकी दूरी भी शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर है. इसके अलावा पाथरोल में मां काली मंदिर व फागो स्थित माता काली के मंदिर में भी श्रद्धालुओं व सैलानियों की भीड़ अचानक बढ़ गयी है.