profilePicture

आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है सीए व डीडीओ की जिम्मेवारी

देवघर: देश के चार्टर एकाउंटेंटों (सीए) के चार दिवसीय(27 से 30 दिसंबर) प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को जयपुर में समापन हो गया. हालांकि शिविर में न पहुंचने वाले सदस्यों के लिए वेब कास्टिंग के जरिये ट्रेनिंग दी जा रही थी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:05 AM

देवघर: देश के चार्टर एकाउंटेंटों (सीए) के चार दिवसीय(27 से 30 दिसंबर) प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को जयपुर में समापन हो गया. हालांकि शिविर में न पहुंचने वाले सदस्यों के लिए वेब कास्टिंग के जरिये ट्रेनिंग दी जा रही थी.

इस अवसर पर देवघर में सीए गोपाल चौधरी के कार्यालय में शहर के सभी सीए की बैठक हुई. इस दौरान आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी लागू किये जाने पर उत्पन्न स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया.

इस परिस्थिति में चार्टर एकाउंटेंटो पर जिम्मेवारियों बढ़ने की बातें कही गई. इसके अलावा विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के वेतन से टीडीएस की कटौती करने वाले डीडीओ (टैक्स डिडक्शन डिपार्टमेंटल ऑफिसर) की जिम्मेवारी भी बढ़ने वाली है. नये नियमों के तहत रिटर्न दाखिल करने में देरी होने पर डीडीओ के पैन से पेनाल्टी रिक्भरी हो रही है. उक्त आशय की जानकारी देवघर सीए एसोशिएशन के रितेश टिबड़ेवाल ने दी.

सीए एसोसिएश्न गठन पार चर्चा : बैठक में चार्टर एकाउंटेट एसोसिएशन के गठन की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा शहर के सीए की ओर से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को टैक्स जमा करने के लिए नये नियमों से अवगत कराने की बातें भी कही गई. ताकि उन्हें ससमय(तिमाही अंत के 15 दिनों के भीतर) रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

बैठक में शामिल थे : आज की बैठक में गोपाल चौधरी, मेघना बंसल, पंकज सुल्तानियां, सुनील सुल्तानियां, अनूप कानोड़िया, अजय केसरी, विकास कुमार, आरएस झा, संदीप रूंगटा, मनोहर कम्र्हे आदि चार्टर एकाउंटेंट शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version