देवीपुर/देवघर: सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों टैंपो सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. बताया जाता है कि टेंपो (जेएच-15एफ/ 0867) देवीपुर से देवघर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बिना नंबर की टेंपो पहले वाले टेंपो से टकरा गयी. दोनों टैंपो के बीच जोरदार टक्कर के कारण दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में घायल कुछ लोगों का देवीपुर के ही निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया.
देवीपुर में हुआ इन सभी का इलाज
निजी क्लिनिक में देवीपुर के गीता देवी (20), रिगुआ मारनी के चांदनी (20) व उसके पांच वर्षीय पुत्र गुलजार, जसीडीह के मोस्फर (40), ग्राम प्रधान अध्यक्ष वरुण राय (45) का इलाज हुआ. सूचना पाते ही देवीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया.
देवघर में चार का इलाज : देर शाम गंभीर रूप से घायल कल्याणपुर निवासी अवनीत राय (25) व राजेंद्र राउत, देवीपुर निवासी राजेंद्र यादव व रहबाद की रजीना बीबी (45) को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. वहीं गंभीर रूप से घायल अवनीत राय को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.