जसीडीह: डाबरग्राम स्थित मेहर गार्डेन रिसॉर्ट के सभागार में भारत सरकार के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइन मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री द्वारा ग्रामीण महिला-पुरुषों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए के भारत सरकार ने पश्चिम बंगाल के स्वयंसेवी संस्था मालदा उषा श्री को दिया गया है.
मौके पर नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइन मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री के प्रोफेसर एस के चक्रवर्ती ने बताया कि भारत में हस्तशिल्प कला का अस्तित्व गिरता जा रहा है. केन्द्र सरकार की ओर से हस्तकला को पूर्ण विकसित करने के लिए झारखंड राज्य के देवघर जिला, रांची व हजारीबाग जिले के ग्रामीण महिला पुरुषों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
राज्य के कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पुरानी हस्तशिल्प कला जगह जगह देखने को मिलता है. हस्त-शिल्प कला को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण टीमों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि इनके द्वारा बनाये गये हस्त शिल्प का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग अधिक हो सके. हस्तशिल्प कला मिट्टी, कांसा, पीतल, इन्वर्टर समेत इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर नए नक्कासी को उभारा जाएगा. मौके पर सुमन घोष समेत कई ग्रामीण थे.