अगर मिला प्रायोजक तो नहीं लगेगा शुल्क

देवघर: कांवरियों को टाइम स्लॉट बैंड के तहत रिस्ट बैंड पर जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये शुल्क से मुक्ति दिलाने के लिए मंदिर प्रबंधन बोर्ड प्रायोजक की तलाश में जुट गयी है. मंदिर प्रभारी इंदु रानी ने बताया कि बाबा पर अधिक से अधिक कांवरिये भक्त सुलभ जलार्पण करें, इसके लिए प्रबंधन बोर्ड गंभीर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 9:08 AM

देवघर: कांवरियों को टाइम स्लॉट बैंड के तहत रिस्ट बैंड पर जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये शुल्क से मुक्ति दिलाने के लिए मंदिर प्रबंधन बोर्ड प्रायोजक की तलाश में जुट गयी है. मंदिर प्रभारी इंदु रानी ने बताया कि बाबा पर अधिक से अधिक कांवरिये भक्त सुलभ जलार्पण करें, इसके लिए प्रबंधन बोर्ड गंभीर है. बाबाधाम आये कांवरियों के पास समयाभाव रहता है.

कतार में घंटों व्यतीत होने से अन्य सभी काम प्रभावित हो जाते थे. इसी को ध्यान में रख कर टाइम रिस्ट बैंड की सुविधा मुहैया करायी गयी है. इसके लिए 10 रुपये सहयोग शुल्क रखा गया है.

यह बैंड में आये लागत खर्च से भी कम है. बावजूद कांवरियों पर थोड़ा आर्थिक बोझ पड़ा. इसी को दूर करने के लिए बोर्ड की ओर प्रायोजक की तलाश की जा रही है. इसमें उन्होंने पंडा धर्मरक्षिणी सभा से भी मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि श्रवणी मेला अत्यधिक निकट रहने के कारण लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मगर, अगले वर्ष तक प्रायोजक ढूंढ़ लेने की बात मंदिर प्रभारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version