जसीडीह: नववर्ष के आगमन पर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ गुरुवार की सुबह से ही लगी रही.
इस दौरान जसीडीह स्थित आरोग्य भवन, रोहिणी शिव मंदिर, धर्मपुर शिव मंदिर, टाभाघाट शिव मंदिर, पतारडीह, कोयरीडीह, संग्रामलोढ़िया समेत सभी शिव मंदिरों में और काली मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालु भक्तों का तांता लगा रहा. क्षेत्र में नववर्ष पर आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बना रहा. वहीं बुधवार रात्रि में नववर्ष के अगमन को लेकर जसीडीह आरोग्य भवन के शिव मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया.
इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया था. मंदिर की भव्यता से सैकड़ों सैलानियों समेत आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ दिनभर लगी रही. कई मंदिरों में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था. स्थानीय लोगों ने डिगरिया पहाड़, रतनपुर पहाड़, कोयरीडीह में पिकनिक कर काफी मौज मस्ती की. जसीडीह में नववर्ष को लेकर कई दुकानें बंद कर पिकनिक पैलेस घूमने गये.