जिले के 73 विद्यालयों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन, 2575 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

परख राष्ट्रीय सर्वैक्षण में जिले के 2575 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को परीक्षा का जिला सीबीएसई कोर्डिनेटर बनाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:43 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . एनसीइआरटी के निर्देश पर देवघर के सरकारी व गैर सरकारी 73 विद्यालयों में बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें 2575 विद्यार्थियों ने भाग लिया. देवघर के सरकारी विद्यालयों के साथ साथ रामकृष्ण मिशन, रामकृष्ण विवेकानंद, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस जसीडीह डीएवी सातर, सनराईज द्वारिका, संत जेवियर्स, एसकेपी सहित कई विद्यालयों में भी परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान डीएसई विनोद कुमार ने देवघर के विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा का निरीक्षण किया व कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी के राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 2024 का आयोजन चार दिसंबर को किया गया, जिसे इस बार परख नाम दिया गया है. सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है. इस बार सर्वेक्षण कक्षा तीन, छह और नौ के छात्रों पर केंद्रित होगा, जो उनकी पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित होगा. परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से बहुविकल्पीय प्रारूप में छात्र-छात्राओं को मिले. सरकार की ओर से लागू की गयी नयी शिक्षा नीति में सतत मूल्यांकन की बात कही गयी है. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को परीक्षा का जिला सीबीएसई कोर्डिनेटर बनाया गया था.

डीलएमटी ने बताया कि 2573 विद्यार्थी हुए परीक्षा में शामिल

इस संबंध में डीलएमटी परख मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि देवघर जिले में कुल 73 विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें 2575 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा संबंधित खैरियत प्रमाण-पत्र एनसीइआरटी को भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version