जसीडीह : रेल प्रशासन ने बढ़ते कुहासे व कड़ाके की ठंड को देखते हुए लंबी दूरी के कई ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल कर दिया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर आसनसोल, जसीडीह होते हुए मुगलसराय, श्री गंगानगर, दिल्ली तक जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन व रद्द किया गया हैं.
हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन 12369 अप हावड़ा-हरिद्वार व डाउन 12370 हरिद्वार-हावड़ा को 15 फरवरी तक रद्द कर दिया गया हैं. जबकि 13131 अप कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस व डाउन 13132 आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस तथा अप 13007 हावड़ा-श्री गंगनगर तूफान एक्सप्रेस व डाउन 13008 श्री गंगानगर-हावड़ा तुफान एक्सप्रेस को आगामी 14 फरवरी तक दूरी कम कर मुगलसराय स्टेशन तक कर दिया गया हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड व अधिकतर स्थानों में भारी कुहासे के कारण इन ट्रेनों के परिचालन में काफी विलंब हो रहा था. इससे यात्राियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.