डीआइजी प्रिया दुबे से सीबीआइ ने की पूछताछ

दुमका: सीबीआइ की टीम ने दुमका पहुंचकर संताल परगना प्रक्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक के कार्यालय व सरकारी आवास में छानबीन की. मिली जानकारी के मुताबिक डीआइजी प्रिया दुबे के पति संतोष कुमार दुबे के खिलाफ हाल ही में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. उनके पति बिहार में आरपीएफ के वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 8:32 AM

दुमका: सीबीआइ की टीम ने दुमका पहुंचकर संताल परगना प्रक्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक के कार्यालय व सरकारी आवास में छानबीन की. मिली जानकारी के मुताबिक डीआइजी प्रिया दुबे के पति संतोष कुमार दुबे के खिलाफ हाल ही में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. उनके पति बिहार में आरपीएफ के वरीय एसपी हैं. सीबीआइ की यह टीम एडिशनल एसपी रैंक की एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची थी. टीम सबेरे-सबेरे पहले पहले डीआइजी आवास पहुंची.

वहां डीआइजी प्रिया दुबे नहीं थी. लिहाजा सीबीआइ की टीम दुमका परिसदन गयी. वहां से उक्त टीम प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्थित उनके कार्यालय पहुंची. यहां सीबीआइ की टीम ने लगभग आधे घंटे तक रही. डीआइजी प्रिया दूबे से भी टीम के अधिकारियों ने पूछताछ कर जानकारी जुटायी. वहां से टीम फिर डीआइजी आवास पहुंची. वहां भी सीबीआइ के पदाधिकारियों ने कुछ कर्मियों से पूछताछ की.

आवास में नहीं हुई हैं शिफ्ट: डीआइजी प्रिया दूबे अभी अपने सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन के आगे डीआइजी के सरकारी आवास में मरम्मत का काम चल रहा है. लिहाजा दुमका में योगदान करने के बाद से लगातार वे परिसदन में ही रह रही हैं.

आय से अधिक संपत्ति का मामला
सीबीआइ के डीएसपी एके झा ने बताया कि यह मामला चूंकि डीआइजी प्रिया दूबे के पति एसके दूबे से जुड़ा है, लिहाजा टीम यहां भी पहुंची. उन्होंने कहा: श्री दूबे के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला पटना में दर्ज हुआ है. छापेमारी के लिए दो टीम गठित की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version