Loading election data...

तीन विधानसभा में 26 पोलिंग पार्टियों को पोस्टल वोटिंग के लिए किया गया रवाना

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर के निर्देश पर सरार्फ स्कूल से तीनों विधानसभा की सभी 26 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:13 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर के निर्देश पर सरार्फ स्कूल से तीनों विधानसभा की सभी 26 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. ये सभी टीमें देवघर जिले में सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं, जिन्होंने पोस्टल बैलेट के लिए अपना निबंधन करवाया है, उनके घर-घर जाकर पोस्टल मतपत्र एकत्र करेंगे. यह कार्यक्रम सोमवार से मंगलवार तक चलेगा. पोस्टल बैलेट के लिए निबंधित 285 मतदाताओं से वोट दिलवाकर पोस्टल बैलेट जमा कर लिया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ वीडियो रिकाॅर्डिंग के लिए भी टीम को भेजा गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर रहे हैं.

मतदाताओं को सुविधा के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने जानकारी दी कि निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र व्यक्तियों से मतदान करवाया जा रहा है. ज्ञात हो कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा के लिए उन्हें पोस्टल बैलेट का विकल्प चुनाव आयोग ने दिया है. इस दौरान अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार, संबंधित कोषांग के अधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

——————————-

दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पोस्टल बैलट के जरिए दो दिन करेंगे मतदान

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से अपने घरों से कर रहे मतदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version