कुमार विनोद के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

देवघर: महिला थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जसीडीह थानांतर्गत लालपुर गांव में कुमार विनोद के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार तामिला के लिये महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर व माधुरी मिश्र सशस्त्र बलों के साथ लालपुर गयी थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आरोपित ने सरेंडर नहीं किया या गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 8:53 AM

देवघर: महिला थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जसीडीह थानांतर्गत लालपुर गांव में कुमार विनोद के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार तामिला के लिये महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर व माधुरी मिश्र सशस्त्र बलों के साथ लालपुर गयी थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आरोपित ने सरेंडर नहीं किया या गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की वारंट के लिये न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा.

क्या है मामला
तीन साल पूर्व श्रवणी मेला के वक्त एनडीसी जवाहर सिंह के साथ एक सफेद कुरता, पायजामा पहने काले रंग के नेताजी पहुंचे थे. सफाईकर्मी गेस्ट हाउस में ड्यूटी पर थी. एनडीसी अंदर चले गये तो नेताजी आया और उनके द्वारा झाड़, पोंछा करने हेतु सफाईकर्मी को बुलाने की बात कही. नहीं जाने की बात कहा तो हाथ पकड़ कर गोद में बैठा लिया. शरीर से छेड़छाड़ कर आलिंगन करने लगा.

किसी तरह छुड़ा कर भाग गयी. दूसरे दिन अन्य स्टाफ को जानकारी दी. इसके बाद आरोपितों ने नौकरी से हटाने व जान मारने की धमकी दी थी. इधर पीड़िता ने 27 अप्रैल 2013 को नगर थाने में कांड संख्या 156/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया. केस का आइओ महिला थाना प्रभारी को बनाया गया. अनुसंधान के क्रम में आइओ ने नेताजी की पहचान कुमार विनोद के रुप में की थी.

Next Article

Exit mobile version