22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 करोड़ की योजना का शिलान्यास रुका

गोड्डा/देवघर: एक बार फिर सांसद के शिलान्यास कार्यक्रम पर गोड्डा डीसी ने रोक लगा दी है. गोड्डा सांसद 20 व 21 जुलाई को जिले में तकरीबन 80 करोड़ की लागत से बनने वाली 34 पीएमजीएसवाइ की योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. गोड्डा डीसी के रविकुमार ने सांसद को पत्र भेजकर कहा है कि गोड्डा […]

गोड्डा/देवघर: एक बार फिर सांसद के शिलान्यास कार्यक्रम पर गोड्डा डीसी ने रोक लगा दी है. गोड्डा सांसद 20 व 21 जुलाई को जिले में तकरीबन 80 करोड़ की लागत से बनने वाली 34 पीएमजीएसवाइ की योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. गोड्डा डीसी के रविकुमार ने सांसद को पत्र भेजकर कहा है कि गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन का प्रोग्राम संभावित है. उनके कार्यक्रम में उक्त योजनाओं का शिलान्यास निर्धारित है. इसलिए उक्त तिथि को शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दें. उधर, सांसद ने डीसी के इस रोक को गंभीरता से लिया है.

सांसद ने कहा है कि वे हर हाल में 20 व 21 को पीएमजीएसवाइ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रशासन को उन्हें रोकना है तो रोकें, वे जेल जाने से भी नहीं डरते.

सांसद ने कहा कि सरकार बनते ही सीएम ने पहला आदेश उनके खिलाफ जारी किया है. भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते वे इस चुनौती को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम को रोकने में गोड्डा डीसी की भूमिका संदिग्ध है. डीसी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के कंडिका पांच के ‘‘सी’’ में साफ तौर पर लिखा है कि केवल लोक सभा सदस्य को ही शिलान्यास करने का विधिक अधिकार है. सीएम के आदेश पर शिलान्यास कार्यक्रम को रोक कर गोड्डा डीसी ने सांसद सदस्य की गरिमा को ठेस पहुंचायी है, एमपी के अधिकार का हनन करने की कोशिश की है. इसलिए इस मामले को लेकर वे गोड्डा डीसी के खिलाफ 20 जुलाई को रांची हाइकोर्ट में रिट दायर करेंगे. इसके अलावा दिल्ली लौटने के बाद वे डीसी के खिलाफ लोकसभा में प्रीविलेज लायेंगे.

क्या है मामला
जिलाध्यक्ष राजीव मेहता के अनुसार सांसद की पहल पर पोड़ैयाहाट सहित अन्य स्थानों में कुल 34 योजनाओं की स्वीकृति मिली है. योजनाएं पीएमजीएसवाइ के तहत स्वीकृत है. इस पर तकरीबन 80 करोड़ की लागत आयेगी. उक्त सभी योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को पोड़ैयाहाट विधान सभा क्षेत्र में होना है. सारी तैयारी पार्टी एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गयी थी लेकिन एन वक्त पर शुक्रवार को करीब डेढ बजे दिन में डीसी द्वारा जिला अध्यक्ष को पत्र देकर शिलान्यास रूकवाने का अनुरोध किया गया.

जिला प्रशासन पर बिफरे गोड्डा भाजपा जिलाध्यक्ष
उधर, इस मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसद को पूरी बात से अवगत करा दिया गया है. साथ ही गोड्डा जिले के भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं. सांसद का शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित समय पर होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीसी द्वारा दिये गये पत्र में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि किसके द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी मिली है. क्या सीएम कार्यालय से या फिर सचिव स्तर पर मिली है. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक प्रशांत कुमा, जिप सदस्य रामारमण उर्फ मुनचुन झा, सियाराम भगत, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र चौबे, कृष्ण कन्हैया, शिवराम जायसवाल व नगर अध्यक्ष सुमन झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें