हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी, मामला दर्ज

मधुपुर : बदिया-कदमातरी में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन में वॉल्व लगा कर लाखों रुपये की तेल चोरी का मामला पकड़ में आया है. बताया जाता है कि तेल पाइप लाइन में 31 दिसंबर की रात 12.42 बजे से अचानक तेल आपूर्ति का प्रेशर घट गया. पूरे एक घंटा तक पाइप लाइन में कम तेल की आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:56 AM
मधुपुर : बदिया-कदमातरी में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन में वॉल्व लगा कर लाखों रुपये की तेल चोरी का मामला पकड़ में आया है. बताया जाता है कि तेल पाइप लाइन में 31 दिसंबर की रात 12.42 बजे से अचानक तेल आपूर्ति का प्रेशर घट गया. पूरे एक घंटा तक पाइप लाइन में कम तेल की आपूर्ति हुई. इससे कंपनी के अधिकारियों को चोरी की आशंका हुई.
जसीडीह-मधुपुर के बीच पाइप लाइन की जांच की गयी. जांच के क्रम में बदिया मौजा के कदमातरी गांव के एक सुनसान इलाके में पाइप लाइन में लिकेज मिला. कुछ ही दूरी पर पीतल का वॉल्व लगा हुआ एक फुट का कटा हुआ पाइप बरामद हुआ. बताया जाता है कि चोरों ने पाइप लाइन को लिकेज करने के बाद उक्त वॉल्व के माध्यम से टैंकर में तेल की आपूर्ति की होगी. घटना स्थल पर जमीन में तेल भी गिरा हुआ पाया. घटना के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी के प्रचालन प्रबंधक आलोक नाथ पाठक ने रविवार को मधुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version