पिस्तौल व तलवार के बल पर छपरा-टाटा एक्सप्रेस में बिहार में हुई डकैती

देवघर/झाझा/जमशेदपुर : छपरा से टाटा जा रही 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन में झाझा रेलवे स्टेशन के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की. घटना रविवार की देर रात करीब एक बजे के आसपास दादपुर के पास घटी. अपराधियों ने कोच संख्या एस-1, 2 और 3 के यात्रियों के साथ मारपीट की तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:33 AM
देवघर/झाझा/जमशेदपुर : छपरा से टाटा जा रही 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन में झाझा रेलवे स्टेशन के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की. घटना रविवार की देर रात करीब एक बजे के आसपास दादपुर के पास घटी. अपराधियों ने कोच संख्या एस-1, 2 और 3 के यात्रियों के साथ मारपीट की तथा बंदूक की नोक पर यात्रियों से सामान लूट लिये.
घटना के बाद यात्रियों ने झाझा रेलवे स्टेशन के जीआरपी को घटना की शिकायत की. ट्रेन में मौजूद टीटीइ ए प्रसाद ने बताया कि दादपुर स्टेशन के पास लाल सिग्नल होने के कारण ट्रेन रुक गयी थी. उसी दौरान अचानक कई लोग हाथ में डंडा और पिस्तौल लिये तथा चेहरे पर पट्टी बांधे कोच में चढ़े और यात्रियों को जगाने लगे. कुछ यात्रियों ने पहले तो विरोध किया लेकिन नकाबपोश लोगों के हाथ में हथियार देख वे सहम गये. कुछ यात्रियों के साथ अपराधियों ने मारपीट की. साथ ही सभी का समान लूट कर इकट्ठा करने लगे. उसी दौरान एस-6 में मौजूद पुलिस के जवानों को घटना के बारे में सूचना मिली.
जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गये.पिस्तौल और तलवार सेअपराधीलैस थे.
टीटीई ने बताया कि ट्रेन के कोच में चढ़ने वाले सभी अपराधियों के पास पिस्तौल थी. कुछ के पास डंडा और तलवार था. टीटीई ने बताया कि जिस कोच में घटना हुई उसमें ज्यादातर यात्री टाटानगर और आस पास के ही है.

Next Article

Exit mobile version