लंबित मानदेय के भुगतान की मांग

सारवां. प्रखंड परिसर अवस्थित बजरंग बली मंदिर के पास गांधी चबुतरे पर अक्षयवट सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड प्रधान एवं मूल रैयत संघ की बैठक की गई . इस अवसर पर प्रधानों द्वारा लंबित मानदेय के लिए संबंधित विभाग से अपनी मांगों को रखने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. साथ ही 22 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:03 PM

सारवां. प्रखंड परिसर अवस्थित बजरंग बली मंदिर के पास गांधी चबुतरे पर अक्षयवट सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड प्रधान एवं मूल रैयत संघ की बैठक की गई . इस अवसर पर प्रधानों द्वारा लंबित मानदेय के लिए संबंधित विभाग से अपनी मांगों को रखने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. साथ ही 22 जनवरी को अगली बैठक करने का निर्णय लिया गया. सभी प्रधानों से उक्त बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया. ताकि, संघ द्वारा उनके हित के लिये कारगर प्रयास किया जा सके. बैठक में दयानंद झा, सुरेश महतो,भागीरथ हाजरा, निलकंठ राय, विशेश्वर यादव, कामदेव झा, जयदेव राउत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version