आजाद चौक पर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, अफरातफरी
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत आजाद चौक पर लगे बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर में लगे केबुल में आग लगने से सोमवार सुबह करीब 11 बजे अफरा-तफरी मच गयी. यह इलाका भीड़भाड़ वाला है. हर वक्त बाजार आने-जाने वाले स्थानीय लोगों समेत श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. ट्रांसफॉर्मर में आग देख कर कुछ […]
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत आजाद चौक पर लगे बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर में लगे केबुल में आग लगने से सोमवार सुबह करीब 11 बजे अफरा-तफरी मच गयी. यह इलाका भीड़भाड़ वाला है. हर वक्त बाजार आने-जाने वाले स्थानीय लोगों समेत श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. ट्रांसफॉर्मर में आग देख कर कुछ पल के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि दोनों तरफ के लोग एक जगह रुक गये. स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग को फोन कर बिजली का कनेक्शन कटवाया गया. बिजली कटने के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पा लिया गया. लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी भी दमकल के साथ पहुंचे थे. समय रहते अगर आग नहीं बुझती तो इलाके में बड़ी क्षति होने की संभावना थी. उक्त ट्रांसफॉर्मर के आसपास के कपड़े, जेवरात सहित अन्य बड़े-बड़े प्रतिष्ठान हैं. इससे बिजली विभाग को क्या नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
