हेडिंग : 465 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर पर लगा मॉडम व मीटर
– विभाग की ओर से कुल 885 मॉडम व मीटर लगाने का लक्ष्य – ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया 12 बाउंड्री मीटर- देवघर में इंडेक्सिंग का काम अंतिम चरण में संवाददाता, देवघर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ बिजली की चोरी पर रोक लगाने में गंभीर हुआ है. देवघर में […]
– विभाग की ओर से कुल 885 मॉडम व मीटर लगाने का लक्ष्य – ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया 12 बाउंड्री मीटर- देवघर में इंडेक्सिंग का काम अंतिम चरण में संवाददाता, देवघर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ बिजली की चोरी पर रोक लगाने में गंभीर हुआ है. देवघर में लाइन लॉस कम करने के लिए विभाग ने 885 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) पर मॉडम व मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 465 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर पर मॉडम व मीटर लगाया जा चुका है. शेष ट्रांसफॉर्मर पर मॉडम व मीटर लगाने की प्रक्रिया में है. दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के फीडर को चिह्नित करने के लिए अबतक 12 बाउंड्री मीटर लगाया गया है. बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण व बगैर किसी रोकटोक के बिजली आपूर्ति के लिए पांच एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. प्रत्येक उपभोक्ताओं पर रहेगी नजरदेवघर के प्रत्येक उपभोक्ताओं पर पैनी नजर रखने के लिए झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड ने आवश्यक पहल शुरू कर दी है. विद्युत कार्यालय देवघर को हाइटेक करने का काम भी अंतिम चरण में है. विद्युत कार्यालय देवघर में उपभोक्ताओं का लेखा-जोखा संधारण के लिए इंडेक्सिंग पर तेजी से काम चल रहा है. इंडेक्सिंग के लिए अतिरिक्त सेटअप तैयार किया जा रहा है. इंडेक्सिंग के माध्यम से विभाग प्रत्येक का कंज्यूमर नंबर, सर्किल का संबल, एरिया बोर्ड का संबल, डिवीजन का संबल, सेक्शन का संबल आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.