जमुआ में संतमत सत्संग का 25वां वार्षिक अधिवेश शुरु
फोटो : अमरनाथ में सत्संग के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के तपोवन जमुआ गांव में जिला संतमत सत्संग का 25वां वार्षिक अधिवेशन सोमवार से शुरू हुआ. दो दिवसीय अधिवेशन में स्वामी गुरुनंदन बाबा, स्वामी सत्यप्रकाश बाबा व स्वामी परमानंद बाबा ने सोमवार को प्रवचन दिया. प्रवचन में कहा गया कि परमात्मा की प्राप्ति भक्ति […]
फोटो : अमरनाथ में सत्संग के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के तपोवन जमुआ गांव में जिला संतमत सत्संग का 25वां वार्षिक अधिवेशन सोमवार से शुरू हुआ. दो दिवसीय अधिवेशन में स्वामी गुरुनंदन बाबा, स्वामी सत्यप्रकाश बाबा व स्वामी परमानंद बाबा ने सोमवार को प्रवचन दिया. प्रवचन में कहा गया कि परमात्मा की प्राप्ति भक्ति से होती है. यह भक्ति सच्ची श्रद्धा व साधना से करनी होगी. वेद, उपनिषद व संतवाणी में मंत्र जाप, ईष्ट जाप, दृष्टियों की साधना व शब्द का अन्यास को चार साधना बताया गया है. मंगलवार को सुबह आठ बजे से संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंसजी महाराज का प्रवचन होगा. अधिवेशन में जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर व मुखिया रामनारायण महतो भी शरीक हुए.